कर्नाटक नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Karnataka Ration Card Apply Form

कर्नाटक राज्य में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) के अंतर्गत हर महीने रियायतीं दरों में मिलने वाली खाद्य सामाग्री जैसे गेहूं, चावल, दाल आदि प्राप्त करने के लिए नागरिकों के पास राशन कार्ड नामके दस्तावेज होना अनिवार्य हो गया है। अगर आपके पास राशन कार्ड होगा तभी रियायतीं दरों पर खाद्य सामाग्री प्राप्त कर सकेंगे। खाद्य सामाग्री के साथ – साथ अन्य कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए Karnataka Ration Card होना जरूरी है।

लेकिन यदि आपने अभी तक कर्नाटक राशन कार्ड नहीं बनवाया है, तो आप अब राशन कार्ड बनवा ले। बाकी आप कर्नाटक राशन कार्ड 2023 कैसे बनवा सकते है? इसके लिए जरूरी दस्तावेज, पात्रता आदि क्या होनी चाहिए। आदि जैसी सभी जानकारी नीचे साझा की गई है। आप ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें –

कर्नाटक राशन कार्ड क्या है? | What is Karnataka Ration Card

कर्नाटक नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

राशन कार्ड खाद्य विभाग के द्वारा जारी किया जाने वाला काफी महत्वपूर्ण और अहम दस्तावेज है। जिसे भारत के उन ग़रीब परिवारो के लिए जाता है जो आर्थिक रूप गरीब होते है और प्रतिदिन की मज़दूरी करके परिवार का भरण पोषण करते है। ऐसे परिवारों के लिए भारत सरकार की तरफ से खाद्य विभाग के द्वारा राशन कार्ड जारी कराती है जिसकी मदद से हर महीने कम मूल्य पर राशन कार्ड धारक परिवार को खाद्य सामाग्री उप्लब्ध कराई जाती है।

लेकिन अभी कर्नाटक राज्य में काफी ऐसे गरीब परिवार निवास करते है जिनका राशन कार्ड नही बना है। अगर आप भी उन्ही परिवार में शामिल है तो आपको Karnatak Ration Card के लिए आवेदन कर देना चाहिए। बाकी आप कर्नाटक न्यू राशन कार्ड कैसे बनवा सकते है? इसके लिए जरूरी दस्तावेज और अन्य राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी नींचे शेयर की गई है।

योजना का नाम राशन कार्ड योजना
राज्यकर्नाटक
साल 2022
लाभार्थीकर्नाटक निवासी
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
वेबसाइट https://ahara.kar.nic.in/

कर्नाटक राशन कार्ड के प्रकार (Types Of Ration Card)

राशन कार्ड जो कि परिवार मुखिया सदस्य के आय के आधार पर जारी किए जाते है। आमतौर पर लगभग सभी राज्यो में 3 तरह के राशन राशन कार्ड जारी किए जाते है। जिनके बारे में आप डिटेल में नींचे जान सकते है।

एपीएल राशन कार्ड (APL Ration card)

एपीएल राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन यापन कर रहे है और उनकी बार्षिक आय 10000 रुपए से अधिक है। एपीएल राशन कार्ड पर परिवार को 15 किलो राशन उपलब्ध कराया जाता है।

बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card)

बीपीएल राशन कार्ड राज्य में रहने वाले उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है जो गरीबी रेखा से नींचे अपना जीवन यापन कर रहे है और उनकी बार्षिक आय 10000 रुपए से कम है। बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवार को हर महीने 25 किलो खाद्य सामाग्री जैसे गेहूं, चावल, केरोसीन तेल आदि कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाता है।

अंत्योदय राशन कार्ड (AAY Ration Card)

अंत्योदय राशन बिल्कुल गरीब परिवारो के लिए जारी किया जाता है। जिनकी कोई आय नही होती या फिर आय का कोई साधन नही होता है। अंत्योदय राशन कार्ड पर परिवार को 35 किलो से 40 किलो तक खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराई जाती है।

कर्नाटक राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज और पात्रता (Documents and eligibility required to get Karnataka ration card)

कर्नाटका राशन कार्ड राज्य के नागरिको को कुकव पात्रताओं और जरूरी दस्तवेजो के आधार पार जारी किया जायेगा। जिसकी जानकरी नीचे दी गयी है.

  • कर्नाटक राशन कार्ड आवेदन पत्र
  • नया राशन कार्ड बनवाने आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • कर्नाटक राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • निवास प्रमाण होना चाहिए।
  • आय प्रमाण पात्र होना भी जरूरी है.
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट फोटो

कर्नाटक राशन कार्ड कैसे बनवाएं? (How to get Karnataka Ration Card?)

अगर आप कर्नाटक राज्य में रहते है लेकिन अभी टाक आपका नया राशन चार्टड नहीं बना है तो अब आप बड़ी ही आसानी से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है, Karnatak New Ration card बनवाना काफी आसान हो चूका है। पहले राशन कार्ड बनवाने के लिए दफ्तरों में लम्बी लाइन लगानी पड़ती थी। वही अब राशन कार्ड बिना सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाए ऑनलाइन कर्नाटक राशन कार्ड आवेदन कर सकते है। जिसकी नींचे पूरी जानकारी दी गयी है।

कर्नाटक राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to Apply Online for Karnataka Ration Card)

अगर आप कर्नाटक राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो नींचे स्टेप को फॉलो करके आवेदन कर सकते है –

Total Time: 30 minutes

कर्नाटक राशन की वेबसाइट पर जाएं –

कर्नाटक नया राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको राशन कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा।

E -Service के ऑप्शन पर क्लिक करें –

कर्नाटक राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

वेबसाइट के होमपेज पर आपको E -Service का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक कर दे। जैसा कि आप नींचे स्क्रीन शार्ट में देख सकते है।

New Ration Card के विकल्प पर क्लिक करें –

कर्नाटक नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Karnataka Ration Card Apply Form

जैसे ही आप E – Service के विकल्प क्लिक करेंगे बैसे ही आपके सामने लेफ्ट साइड के कुछ विकल्प दिखायी देंगे म यहाँ पर आपको E -Ration Card के विकल्प में New Ration Card का विकल्प मिलेगा। उसपर क्लिक कर दे।

भाषा सेलेक्ट करें –

कर्नाटक राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अब आपके सामने एक दूसरा पेज खुल जायेगा। जहां पर आपको अपने अनुसार किसी एक भाषा का चयन कर लेना है।

New Ration Card Request 0र क्लिक करें –

कर्नाटक नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Karnataka Ration Card Apply Form

भाषा का चयन करने के बाद आपको आगे पेज पर New Ration Card Request का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक कर दें।

Proced बटन पर क्लिक करें –

कर्नाटक नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Karnataka Ration Card Apply Form

जैसे ही आप Ration card Request पर क्लिक करेंगे। बैसे ही आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा। जहां पर आपको Priority Household (PHH) के विकल्प का चयन करके Procced बटन पर क्लिक कर दे।

डिटेल भरें –

कर्नाटक राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

यहाँ पर आपको अपना जिला, तालुका को सेलेक्ट करना और Acknowledgements No डालकर Go बटन पर क्लिक कर देना है।

आवेदन फॉर्म भरें –

कर्नाटक नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Karnataka Ration Card Apply Form

Go बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने कर्नाटक राशन कार्ड आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा। इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लेना है और कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

आवेदन संख्या नोट करें –

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका राशन कार्ड के आवेदन लिए आवेदन हो जाएगा। और यहाँ पर आपको आवेदन संख्या मिल जाएगी। जिसे आपको नोट करके रख लेना है।

कर्नाटक राशन कार्ड से जुड़े प्रश्न उत्तर

राशन कार्ड क्या है?

यह खाद्य विभाग के द्वारा जारी किया जाने वाला सरकारी दस्तावेज है। राज्य के सभी नागरिको के लिए जारी किया जाता है।

राशन कार्ड का इस्तेमाल कहाँ – कहाँ कर सकते है?

राशन कार्ड का इस्तेमाल आप कम मूल्य पर राशन लेने के साथ – साथ अन्य सरकारी योजनाओ लाभ लेने के लिए कर सकते है।

नया कर्नाटक राशन कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

कर्नाटक नया राशन कार्ड आवेदन करने के 15 से 20 दिन बाद जारी कर दिया जाता है।

क्या राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करना जरुरी है?

जी हां, अब राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक कराना जरूरी हो गया है।

कर्नाटक नया राशन कार्ड बनवाने पर कितना शुल्क देना होगा?

कर्नाटक नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

क्या कर्नाटक नया राशन कार्ड ऑनलाइन बनाया जा सकता है?

जी हाँ, कर्नाटक नया राशन कार्ड आप ऑनलाइन पोर्टल वेबसाइट पर जाकर बनवा सकते है। जिसकी पूरी जानकारी ऊपर दी गयी है।

Ration Card Download kaise karen | how to download ration card online in all state |

निष्कर्ष

आज हमने आपको लेख में कर्नाटक नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Karnataka Ration Card Apply Form इसके बारे जानकारी सहरे की है, आशा करता हूँ की आपको दी जानकारी उपयोगी साबित हुई होगी। बाकी अगर आपको कर्नाटक राशन कार्ड से जुडी अन्य किसी तरह की जानकारी चाहिए तो हमसे कमेंट करके पूछ सकते है.

1 thought on “कर्नाटक नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Karnataka Ration Card Apply Form”

  1. GRRevanna. No57 2nd cross 5th main Krishna lay out devarachikkanahalli B G Road bengalore 560076 landmark stone park

    Reply

Leave a Comment

Enable Notifications OK No thanks
Which Notifications would you like to receive?