बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं? बीपीएल राशन कार्ड के नियम 2024

भारत मे बहुत सारे ऐसे क्षेत्र है जिनमे बहुत सारे आर्थिक रूप से गरीब परिवार निवास करते है इन परिवारों को सरकारी योजनाओं (Government schemes) का लाभ सुनिश्चित करने तथा सस्ते दामों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए ही खाद्य विभाग (Food department) के द्वारा राशन कार्ड जारी किया जाता है। बीपीएल राशन कार्ड देश के नागरिको के लिए जारी किया जाता है जो गरीबी रेखा के नीचे (Below the poverty line) के वर्ग में आते है।

यानी कि ऐसे गरीब वर्ग के परिवार हैं जिनके लिए रोज़ भोजन प्राप्त करना कठिन होता है। ऐसे परिवारो सरकार द्वारा बनाई गई सरकारी राशन की दुकानों (Government ration shops) से राशन क़म धनराशि में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जो बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के नियम के बारे में नही जानते है।

जिसकी बजह से वह बीपीएल राशन कार्ड नहीं बनवा पाते अगर आप BPL ration card बनवाना चाहते हैं तो पहले आपको इसे बनवाने के नियमों के बारे में जानकारी होना चाहिए। जो भी इच्छुक नागरिक बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के नियमों (Rules for making BPL ration card) के बारे में जानना चाहता है मैं अब तक हमारी इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें।

बीपीएल राशन कार्ड क्या है? What is BPL Ration Card?

देश मे गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले नागरिको के लिए खाद्य विभाग के द्वारा उनकी योग्यताओं के आधार पर बीपीएल राशन कार्ड (BPL ration card) जारी किया जाता है जो गरीब परिवारों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज (Government document) है जिसके माध्यम से देश के ऐसे परिवार जिनके पास आया था कोई साधन उपलब्ध नहीं है.

बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं बीपीएल राशन कार्ड के नियम 2022

सरकार द्वारा बनाई गई सरकारी खाद्यान्नों की दुकानों से 25 से 35 किलो तक का राशन सस्ते दामों पर राशन प्राप्त करने के साथ सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली कई लाभकारी योजनाओं (Beneficial schemes) का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इन सभी लाभ को प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों के पास बीपीएल कार्ड (BPL card) का होना जरूरी है और बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को सरकार के द्वारा निर्धारित किए गए कुछ नियमों का पालन करना होता है आइए बीपीएल राशन कार्ड से संबंधित नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं-

बीपीएल राशन कार्ड के लाभ Benefits of BPL Ration Card

बीपीएल राशन कार्ड के अंतर्गत सरकार के द्वारा लाभार्थियों को कई तरह के लाभ (Benefits) प्रदान किए जाते हैं चलिए आगे बढ़ते हुए एक नजर BPL ration card के लाभ के बारे में जान लेते हैं-

  • बीपीएल राशन कार्ड धारकों को सरकार के द्वारा बहुत ही कम कीमत पर खाद्य सामग्री जैसे गेहूं, चावल, चीनी, चना आदि प्रदान की जाती है।
  • इसके उपयोग से लाभार्थी सरकार के द्वारा आयोजित सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस राशन कार्ड की मदद से आप आसानी से 25 किलो से लेकर 35 किलो तक राशन कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
  • बीपीएल राशन कार्ड के उपयोग से राशन कार्ड धारक बैंक अकाउंट ओपन कर आ सकता है।
  • इसके अलावा वह कई तरह के सरकारी दस्तावेजों के निर्माण के लिए पहचान पत्र के रूप में राशन कार्ड का उपयोग कर सकता है।
  • राशन कार्ड को परिवार की पहचान पत्र के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है।

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के नियम Rules for making BPL ration card

अगर आप भी बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई (BPL ration card Apply) करना चाहते हैं तो आपको सरकार के द्वारा निर्धारित की गई निम्न नियमों और शर्तों (Terms and conditions) का पालन करना होगा इन सभी के बारे में हमने सूचीबद्ध रूप में नीचे जानकारी उपलब्ध कराई है-

  • बीपीएल राशन कार्ड बनवाने वाला नागरिक भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • यह राशन कार्ड बनवाने वाले नागरिक के परिवार की वार्षिक आय ₹100000 से कम होनी चाहिए।
  • देश के जिन नागरिकों की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक अब है बीपीएल राशन कार्ड बनवा सकते हैं।
  • बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए परिवार के किसी अन्य देश के नाम पर राशन कार्ड बना होना नहीं चाहिए।
  • राशन कार्ड परिवार के मुखिया के नाम पर जारी किया जाता है इसलिए राशन कार्ड बनवाने वाला व्यक्ति परिवार का मुखिया होना चाहिए।

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज Important Documents to get BPL Ration Card

जब आप बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी अगर आपको जानना है कि BPL ration card बनवाने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी तो इसकी लिस्ट नीचे दी गई है-

  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • आय प्रमाण पत्र (income certificate)
  • मोबाइल नंबर (mobile number)
  •  ईमेल आईडी (E mail ID)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo)
  • पहचान पत्र (identity card)
  •  ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं। (Driving license can be given.)
  • एलपीजी गैस बैंक की पासबुक (lpg gas bank passbook)
  • वोटर आईडी (voter id)

बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं? How to get BPL Ration Card?

यदि आप ऊपर बताए गए नियमों (Rules) का पालन करते हैं तो आप बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की योग्य है, बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी पूरी प्रोसेस नीचे बताई गई है-

  • सर्वप्रथम आपको अपने राज्य के खाद्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको राशन कार्ड के लिए आवेदन करें का विकल्प दिखाई देगा,आपको इस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया फेसबुक पर हो जाएगा इसमें आप बीपीएल राशन कार्ड बनवाने का एप्लीकेशन फॉर्म देख पाएंगे.
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपसे कई जरूरी जानकारी मांगी जाएंगी आपको मांगी गई सभी जानकारी बड़े ही ध्यान से और सही-सही भर नहीं होंगी।
  • इतना करने के बाद आपको बीपीएल राशन कार्ड के लिए निर्धारित सभी दस्तावेजों को ध्यान करके अपलोड करके अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप अपने एप्लीकेशन का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले जिसकी मदद से आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर पाएंगे।

बीपीएल राशन कार्ड से रिलेटेड प्रश्न उत्तर

बीपीएल राशन कार्ड क्या है?

यह खाद्य विभाग के द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले नागरिकों के लिए जारी किया जाने वाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके माध्यम से सरकार गरीब नागरिकों को सहायता प्रदान करती है।

बीपीएल राशन कार्ड के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी जरूरी है।

बीपीएल राशन कार्ड किसके लिए जारी किया जाता है?

ऐसे नागरिक जो अपना भोजन का प्रबंध करने में असमर्थ हैं यानी गरीबी रेखा से नीचे के वर्ग में आते हैं उनके लिए बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है।

बीपीएल राशन कार्ड धारक को कितना राशन मिलता है?

खाद्य विभाग के द्वारा बीपीएल राशन कार्ड धारक को 25 किलो से लेकर 35 किलो तक खाद्य सामग्री प्रदान की जाती है।

क्या बीपीएल राशन कार्ड का उपयोग अन्य दस्तावेजों को बनवाने के लिए जा सकता है?

जी हां, आप बीपीएल राशन कार्ड का उपयोग करके आय प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र आदि कई तरह के दस्तावेजों का निर्माण करवा सकते हैं।

Jharkhand ration card details check kaise kare | how to check ration card details in jharkhand |

निष्कर्ष

तो यह था आज का हमारा आर्टिकल बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के नियम उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल में बताएंगे सारी जानकारी समझ आ गई होगी और आप जान चुके होंगे कि बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए किन नागरिक को को योग्य माना गया है यदि आपको इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें अपनी राय जरूर बताएं तथा हमारे इस आर्टिकल को को शेयर करना बिलकुल भी ना भूलें।

14 thoughts on “बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं? बीपीएल राशन कार्ड के नियम 2024”

  1. मैं प्रेम सिंह जाटव ग्राम घाटीगांव मे पिछले 40 वर्ष से रहता हूं आज दिनांक 6/8/2022 तक राशनकार्ड जारी नहीं किया

    Reply
  2. Main surji devi. Gram manjkot.post.dondal#district Pauri garhwal vikaskhand kot
    Gram panchayat faldakot
    State uttarakhand
    👉Mera card BPLse APL ho gaya hai mere pure parivar ko ration Puri Nahin Mili jisse ki bahut pareshani ho rahi hai main sabse kahana chahungi ki mera card APL
    Se BPL sunishchit Karen yah report share Karen dhanyvad

    Reply
  3. Me poonam ji mene bhi aplay kiya tha mera bhi rashan kard nhi bna hai me 11 saal se karnal Haryana me rahti hu mera rashan card kb bnega mera address merat rod karnal prithvi bihaar rent pr rahti hu mera to koi bhi rashan card nhi hai na koi bnata or sb pese mangte hai plz half me mere rashan card ke liye bhi seyr jrur kre taki mera bhi rashan card bn ske

    Reply
  4. आज मुझे पहली बार अपना राशन कार्ड पर गेहूं मिलाएं 20 किलो उसके कोई पैसे नहीं दिए 1 किलो चीनी ₹15 जो मैंने पी किए

    Reply
  5. नमस्ते सरजी धन्यवाद की आपने इतना अच्छा आर्टिकल लिखा।

    मेरा आपसे एक सवाल है कि मेरे पिता अशोक साव पैरों से चलने वाला रिक्शा चालक है और रोज कि आमदनी 200₹ से 250₹ तक का है जो कि साल का 60000₹ से 75000₹ है और हम अपने पिता के दो बेटे हैं जो कि दोनों बेटे 100% दिव्यांग है।

    नोट:- अशोक साव का ए पी एल कार्ड बना हुआ है तो अब बी पी एल कार्ड में बदल सकता है और अगर हां तो कैसे ‌।

    Reply
    • इसके लिए आपको सम्बंधित विभाग में संपर्क करना होगा।

      Reply

Leave a Comment